Ticker

6/recent/ticker-posts

What Is HTML Headings In Hindi?

Introduction of HTML Headings

आपने पिछले आर्टिकल्स में पढ़ा होगा कि HTML क्या हैं? इसका उपयोग कैसे किया जाता हैं? और HTML टैग्स क्या हैं? और अब आपका सवाल होगा कि HTML Headings क्या हैं? इसका उपयोग HTML में क्यों किया जाता हैं? 

अपने पिछले आर्टिकल में HTML Headings के बारें में पूरा पढ़ा नहीं होगा तो आप इस आर्टिकल में HTML Headings के बारें में विस्तार से समझेंगे और पढ़ेंगे।

आपको ऐसे तो इसको पढ़ने से ही पता होगा कि Headings का मतलब क्या हैं? पर आपको इसका उपयोग के बारें में पता नहीं होगा और उपयोग कहा करते हैं? 

आप इस आर्टिकल में HTML Headings के बारे में अच्छे से समझेंगे।



HTML Headings क्या हैं?

HTML Headings वह title या subtitle हैं, जिन्हें आप वेबपेज में दिखाना चाहते हैं। अर्थात आसान भाषा में कहे तो HTML Headings एक title या subtitle का काम करता हैं, जिससे यह पता चलता है कि आप किस बारें में पढ़ रहे हो और इसका हैडिंग से पता चलता हैं की आप क्या पढ़ रहे हो या किसके बारे में यह लिखा हुआ हैं।

अगर हैडिंग लिखा होगा तो आप समझ जायेंगे कि आप किस topic के बारें में पढ़ रहे हो या समझ रहे हो।

HTML Headings का उपयोग टाइटल या subtitle को वेबपेज में डिस्प्ले कराने के लिए करते हैं।

HTML Headings को <h1> से <h6 > टैग के साथ द्वारा परिभाषित किया जाता हैं।

उदाहरण :

h1 Heading

h2 Heading

h3 Heading

h4 Heading

h5 Heading
h6 Heading

HTML Headings का उपयोग

HTML Headings का उपयोग उनकी इम्पोर्टेन्ट के बेस पर किया जाता हैं। सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट वाली हैडिंग के लिए <h1> टैग उपयोग किया जाता हैं और सबसे कम इम्पोर्टेन्ट वाली हैडिंग के लिए <h6> टैग का उपयोग किया जाता हैं।

HTML में <h1> टैग का उपयोग केवल एक बार किया जाता हैं , क्योंकि <h1> टैग पेज का main हैडिंग होता हैं और <h2> से लेकर <h6> टैग को क्रम से बार-बार उपयोग किया जा सकता हैं।

ऊपर दिए गए उदाहरण में देखिये कि सभी हेडिंग्स टैग्स क्रम अनुसार बड़े से छोटे दिख रहे हैं। इनका उपयोग भी इसी प्रकार किया जाता हैं।



HTML Headings के प्रकार

HTML Headings के छः प्रकार होते हैं।

जो निम्न हैं :

  1. h1 हैडिंग
  2. h2 हैडिंग
  3. h3 हैडिंग
  4. h4 हैडिंग
  5. h5 हैडिंग
  6. h6 हैडिंग

HTML Headings के सभी हैडिंग का उपयोग अलग-अलग होता हैं। आप इसको नीचे दिए गए उदाहरण से समझें।

उदाहरण :

<!DOCTYPE html>
<html>
     <head>
          <title>HTML Headings</title>
     </head>
     <body>
          <h1>h1 Heading</h1>
          <h2>h2 Heading</h2>
          <h3>h3 Heading</h3>
          <h4>h4 Heading</h4>
          <h5>h5 Heading</h5>
          <h6>h6 Heading</h6>
     </body>
</html>

Output :

h1 Heading

h2 Heading

h3 Heading

h4 Heading

h5 Heading
h6 Heading


Post a Comment

0 Comments