Introduction Of HTML In Hindi
सबसे पहली बात यह है कि क्या आप जानना चाहते हैं कि HTML क्या हैं? और ये कैसे काम करता हैं, और इसे कैसे सीख सकते हैं? या क्या आप वेब Designing सीखना चाहते हैं?
क्या आप जानते हैं कि Website कैसे बनाया जाता हैं?
किसी भी Web Page या Web Document को बनाने के लिए HTML का उपयोग किया जाता हैं।
HTML एक Language हैं, जिसकी Help से कोई Blog, Website या Webpage बनाया जाता हैं।
HTML क्या हैं?
HTML एक मार्कअप लैंग्वेज हैं जिसका उपयोग वेबपेज या वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता हैं।
HTML से हम वेबपेज को design कर सकते हैं।
HTML में coding का उपयोग Webpage बनाने के लिए किया जाता हैं।
इसलिए HTML एक Language हैं।
HTML Developers and Web Designer के लिए सबसे सरल भाषा हैं।
HTML का full form " Hypertext Markup Language" हैं। जिसमें प्रत्येक वर्ड का अलग-अलग मतलब होता हैं।
Hypertext का मतलब; Hypertext एक Normal Text ही होता हैं, जिसके द्वारा वेब को explore किया जाता हैं। Hypertext, वह Text होता हैं, जिसमे अन्य text के लिंक होते हैं।
Markup का मतलब; Webpage बनाने के लिए HTML, 'HTML Tag' का उपयोग करता हैं और हर एक HTML Tag अपने बीच आने वाले Tag को किसी type में define करता हैं, इसे ही Markup कहते हैं।
Language का मतलब; HTML एक language होती हैं। जो Webpage बनाने के लिए code-words का उपयोग करती हैं। जिनको Tags कहते हैं।
HTML का इतिहास (History) In Hindi
सर्वप्रथम HTML भाषा का अविष्कार और इस भाषा का उपयोग टीम बेर्नेर्स ली (Tim Berners Lee) ने किया था।
आज की दुनिया में HTML एक लगातार विकास करने वाली भाषा हैं। HTML के अब तक कई संस्करण (Version) आ चुके हैं।
आज HTML भाषा के विकास की जिम्मेदारी एक संस्था "वर्ल्ड वाइड वेब कॉन्सोर्टियम या W3C (World Wide Web Consortium या W3C)" के पास हैं।
कुछ संस्करण (Version) को हम देखेंगे :
- HTML
- HTML 2.0
- HTML 3.0
- HTML 3.2
- HTML 4.0
- HTML 4.01
- HTML 5
HTML का उपयोग कहाँ किया जाता हैं?
आप जान ही चुके होंगे कि HTML का उपयोग कहाँ किया जाता हैं।
इसका उपयोग वेबपेज बनाने के लिए किया जाता हैं, लेकिन वेबपेज बनाने के अलावा भी HTML का उपयोग यहाँ भी किया जाता हैं :
- वेबपेज डेवलपमेंट (Webpage Development)
- वेब डॉक्यूमेंट फॉर्मेटिंग (Web Document Formatting)
- गेम डेवलपमेंट (Game Development)
- नेविगेशन (Navigation)
- रेस्पॉन्सिव ग्राफ़िक्स (Responsive Graphics)
HTML का उपयोग कैसे किया जाता हैं? या HTML से वेबपेज कैसे बनाते हैं?
अब हम देखेंगे कि HTML से वेबपेज या वेब डॉक्यूमेंट कैसे बनाते हैं?
HTML से वेबपेज बनाना बहुत आसान होता हैं, लेकिन हम इसको Syntax और उदाहरण से समझते हैं :
Syntax of HTML :
उदाहरण (Example) :
Coding करने के लिए Editor का उपयोग किया जाता हैं। आज Coding के लिए बहुत से Editors उपलब्ध हैं। कुछ Editors के बारे में हमनें संक्षेप में दिया गया है, जिसकी मदद से आप Editors के बारे में समझ सकते हैं, और उसका उपयोग कैसे करना होता हैं ये भी आप सीख सकते हैं।
यहाँ से पढ़े : HTML Editors
<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>First Example of HTML for Create a Webpage</title>
</head>
<body>
<h1>This is Heading</h1>
<p>This is paragraph.</p>
</body>
</html>
Output :
This is Heading
This is Paragraph.
HTML कैसे सीखें In Hindi ?
आज की दुनिया में HTML सीखना बहुत ही आसान और सरल हो गया हैं।
लेकिन सवाल यह हैं कि HTML कैसे और कहाँ से सीखें? इसलिए HTML सीखने के लिए बहुत से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म हैं। जिसकी मदद से आप घर बैठे बिलकुल फ्री में सीख सकते हैं। परन्तु कुछ ऐसे भी प्लेटफॉर्म हैं जिसमें पैसे लगते हैं।
हमनें HTML को सीखने के लिए नीचे कुछ निम्नलिखित प्लेटफॉर्म दिए गये, जिसमें से आप कोई भी विकल्प चुन सकते हैं :
1. ऑनलाइन Website से HTML सीखें
2. YouTube में Videos देखकर HTML सीखें
3. Mobile App की Help से HTML सीखें
1. ऑनलाइन Website से HTML सीखें
आप जानते ही है कि आज का दौर इंटरनेट का हैं और आज के समय में इंटरनेट बहुत ज्यादा विकसित भी हो चूका हैं।
ऑनलाइन HTML भाषा सीखने के लिए आपको एक लैपटॉप या कंप्यूटर या मोबाइल और इंटरनेट की सहायता पड़ेगी।
इसलिए HTML भाषा को सीखनें के लिए, निचे दिए गए कुछ ऐसे Portals के link हैं जिसकी मदद से आप HTML भाषा सीख सकते हैं, जो बिलकुल फ्री में सीखाते हैं।
2. YouTube में Videos देखकर HTML सीखें
आप जानते ही है कि आज के समय में YouTube एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं। जिसकी मदद से आप किसी भी विषय के बारे में इंफॉर्मेशंस प्राप्त कर सकते हैं, जान सकते हैं, समझ सकते हैं, और सीख भी सकते हैं।
इसलिए आप यूट्यूब से वीडियोस देखकर, HTML भाषा को भी आसानी से सीख सकते हैं।
HTML सीखनें के लिए कुछ इम्पोर्टेन्ट YouTube चैनल के link नीचे दिया गया हैं, जिससे आप HTML सीख सकते हैं।
3. Mobile App की Help से HTML सीखें
आज की दुनिया में ऐसा कोई नहीं जिसके पास एक Android Mobile नहीं हो। हर किसी के पास एक स्मार्टफोन तो मिलेगा ही।
आप स्मार्टफोन में HTML App के उपयोग से भी HTML को बहुत आसानी से सीख सकते हैं। जिसमें आप Coding भी कर सकते हो।
जिसके लिए हमने नीचे कुछ ऐसे App लिंक दिए गए हैं, जिससे आप App को इनस्टॉल कर सकते हैं।
HTML की विशेषताएँ (या लाभ)
HTML की मुख्य विशेषताएँ निम्नलिखित हैं :
- HTML भाषा सीखनें और उपयोग में बहुत सरल भाषा हैं।
- HTML सभी प्रोग्रामिंग भाषा का बेसिक हैं।
- HTML यूजर फ्रेंडली हैं।
- HTML लाइटवेट हैं।
- HTML एडिट करने के लिए आसान हैं और आदि।
0 Comments