Ticker

6/recent/ticker-posts

What Is HTML Basic In Hindi?

Introduction Of HTML Basic


आपने पिछले आर्टिकल में पढ़ा ही होगा कि HTML क्या हैं? HTML Editors क्या हैं? HTML Editors का उपयोग कैसे किया जाता हैं? आपके मन में कुछ सवाल आते होंगे कि उसमें लिखा गया कोड में !DOCTYPE क्या हैं ? body क्या हैं?

अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम इस आर्टिकल में HTML Basic के बारे में आपको समझायेंगे, और बताएंगे की इसका उपयोग कहाँ और कैसे किया जाता हैं।

हम इस आर्टिकल में नीचे दी गयी Table के Contents को पढ़ेंगे :




HTML Documents

HTML डाक्यूमेंट्स एक ऐसा स्ट्रक्चर होता हैं। जहाँ से HTML कोडिंग का स्टार्ट-अप (Start Up) होता हैं और इसको समझना बहुत ही जरूरी होता हैं।

आपको इस स्ट्रक्चर को स्टार्टिंग से लेकर एंडिंग तक उपयोग करना पड़ता हैं। अर्थात HTML डाक्यूमेंट्स स्ट्रक्चर को follow करना पड़ता हैं।

जिसके द्वारा वेबपेज को मैनेज किया जाता हैं।

इस HTML डाक्यूमेंट्स स्ट्रक्चर को उदाहरण द्वारा समझें।

उदाहरण :

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
     <title>Title is here</title>
</head>
<body>
     Main Contents is here
</body>
</html>

अर्थात

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
     <title>HTML Basic Structure</title>
</head>
<body>
     <h1>This is heading</h1>
     <p>This is paragraph.</p>
     <a href=""><img src="demoImage.jpg" width="50%" height="200px" /></a>
</body>
</html>

Output :

This is heading

This is paragraph.


ऊपर दिए गए कोड में <h1> और <p> दोनों टैग हैं। <h1>टैग, जिसे heading टैग कहते हैं और <p> टैग, जिसे पैराग्राफ कहते हैं।

<a> टैग जिसे एंकर टैग भी कहते हैं, इसका उपयोग कोड में image को link करने के लिए किया गया हैं।

नोट : HTML Documents स्ट्रक्चर में जो टैग ओपन होगा, वो टैग क्लोज भी होगा।






2. <head> टैग

<head> टैग के अंदर CSS, JScript, और आदि को लिंक किया जाता हैं।

हेड टैग में जो भी कंटेंट्स लिखा जाता हैं। पर वो वेबपेज पर नहीं दिखता हैं।




3. <title> टैग

इस <title> टैग का उपयोग वेबपेज के title को डिफाइन करने के लिए किया जाता हैं। 

इस <title> टैग को <head> टैग के अंदर लिखा जाता हैं।

आप जो भी title देंगे, वो ब्राउज़र के tab पर दिखेंगा। 




4. <body> टैग

इस <body> टैग का उपयोग वेबपेज के कंटेंट्स को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता हैं। 

अर्थात जो भी वेबपेज पर कंटेंट्स (Text, Images, Videos और आदि) दिखतें हैं। ये सभी body टैग के अंदर लिखें जाते हैं।



Post a Comment

0 Comments